हम क्या करे
करोना को हारने के लिए हमे जो भी करना है वह हम कर रहे है
पर हम चिंतित भी है की कब करोना का कहर ख़त्म होगा
कोई सही बात नहीं बता रहा है
हमें इस अवधि में तो खुद को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है
ताकि भविष्य में आने वाली मुसीबतों का डट कर सामना कर सके
आज का सुविचार
हारिये न हिम्मत बिसारिये न हरी नाम
जाहे विधि राखे राम ताहे विधि रहिये
ज़िन्दगी का सफर
हम हर समय दूसरो की गलतियाँ ढ़ूढ़ने में अपना बहुत सा समय बर्बाद कर देते हैं
हर परिवार में बहुत सारी समस्या इसी कारण होती है
अहम् की भावना तथा दूसरो की गलती बताना हमारा पहला काम होता है
यदि हम इस आदत को बदल लें तो हमें
जीवन में खुशियां मिलेंगी
टिप्स
हर दिन सूर्योदय से पहले जाग जाये
यह सेहत के लिए काफी अच्छा है
खुसियो के पल
गुलज़ार की शायरी
करोना को हारने के लिए हमे जो भी करना है वह हम कर रहे है
पर हम चिंतित भी है की कब करोना का कहर ख़त्म होगा
कोई सही बात नहीं बता रहा है
हमें इस अवधि में तो खुद को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है
ताकि भविष्य में आने वाली मुसीबतों का डट कर सामना कर सके
आज का सुविचार
हारिये न हिम्मत बिसारिये न हरी नाम
जाहे विधि राखे राम ताहे विधि रहिये
ज़िन्दगी का सफर
हम हर समय दूसरो की गलतियाँ ढ़ूढ़ने में अपना बहुत सा समय बर्बाद कर देते हैं
हर परिवार में बहुत सारी समस्या इसी कारण होती है
अहम् की भावना तथा दूसरो की गलती बताना हमारा पहला काम होता है
यदि हम इस आदत को बदल लें तो हमें
जीवन में खुशियां मिलेंगी
टिप्स
हर दिन सूर्योदय से पहले जाग जाये
यह सेहत के लिए काफी अच्छा है
खुसियो के पल
गुलज़ार की शायरी
आँखों
से आँसुओं के मरासिम पुराने
हैं
मेहमाँ
ये घर में आएँ
तो चुभता नहीं धुआँ
यूँ
भी इक बार तो
होता कि समुंदर बहता
कोई
एहसास तो दरिया की
अना का होता
आप के बाद हर
घड़ी हम ने
आप के साथ ही
गुज़ारी है
दिन
कुछ ऐसे गुज़ारता है
कोई
जैसे
एहसान उतारता है कोई
आइना
देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर
में जानता है कोई
बहुत सूंदर लेखनी.. पढ़ कर मज़ा आ रहा है और कुछ सीख भी ...
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete