Saturday, March 21, 2020

jo dar gaya


Jo dar gaya woh bach gaya



Hum sabhi ek bhayanak daur se gujar rahe hai
Corona virus ne hamare jeevan me bhuchal la diya  hai
Kya kare ya  kya  na kare
Har din ek nayi khabar
Har din ek naya sandesh
Dariye mat sab theek ho jayega
Parantu sabke chehre chinta se latke hai
Koi nahi marna chahta
Ek kahawat hai 
Jo dar gaya who mar gaya
Par aaj ke din yeh kahawat bemani hai
Kyoki jo nahi dara who to gaya kam se
Yadi ham covid 19 ke khilaph yudh ladna hai to hame darna hoga
Jo log dar ke karan disha nirdesho ka palan karenge who sachmuch surakshit rahenge



Saath hi saath woh doosro ko bhi surakshit rakhenge
Abhi bhi samaj ke kuchh log eise hai jinhe dar nahi lagta
Who party kar rahe hai aur logo ki jaan khatre me dal rahe hai

Kanika case




Kanika ne jo apradh kiya hai who kshama ke layak nahi
Unhone puri community ko khatre me daal diya hai
Aab to kuchh nahi kar sakte bas  kewal precaution le sakte hai
Govt ko bhi bahut kaam karna hai
Abhi to jaanch ki ja rahi hai who kaha kaha gayi
Kin kin logo ke sampark me aayi
Chaliye ab dehe hame  kya karna hai
Hame sarkar dwara diye gaye nirdesho ke anusar rahna hai
Janta karfue ka palan karna hai
Khud ko bachana hai auro ko bhi bachana hai

PM message



Eisa  lagta hai pura desh es abhiyan me saath de raha hai
Kuuch gyan ki baate
Use this time of isolation for reorganising life
Lesson to be learnt
How china fought the battle
How Italy and usa sffering
How Singapore won the war without any casualty
How much time to wait
History


social distancing kya hai

जब से कोरोना वायरस का प्रकोप फैला है, सभी ओर से यही सुनने में रहा है कि बाजार बंद कर दिए हैं, मंदिर में पट बंद हैं, शादी पार्टी पर रोक लगा दी गई है, लोगों से कहा जा रहा है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, दफ्तर बंद कर दिए गए हैं और कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा जा रहा है, स्कूल-कॉलेज तो बंद ही हैं। कोरोना वायरस पीड़ित तमाम देशों के बाद अब भारत में भी यही हो रहा है। इसे सोशल डिस्टेंसिंग नाम दिया गया है, जिसकी दुनियाभर में चर्चा है।

एम्स के डॉ. अजय मोहन के अनुसार, कोरोना वायरस के सम्पर्क में आने से खुद को बचाना ही इस संक्रमण की रोकथाम का सबसे अच्छा तरीका है। सोशल डिस्टेंसिंग इसका सबसे अच्छा तरीका है। आसान शब्दों में कहें तो खुद को समाज से दूर कर लेना। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन ने इसके लिए 15 दिन का समय तय किया है। यानी लोगों से कहा जा रहा है कि वे 15 दिन के लिए खुद को घरों में कैद कर लें। हालांकि, वहां के सर्जन जर्नल जेरोम एडम्स का कहना है कि यह बीमारी जिस हद तक फैल चुकी है, 15 दिन की सोशल डिस्टेंसिंग पर्याप्त नहीं होगी। एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 15 दिन इस बीमारी से पीछा छुड़ाने के लिए काफी नहीं होंगे, लेकिन अभी हमें इस दिशा में ही आगे बढ़ना होगा। बता दें, अमेरिकी के सभी 50 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है और अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कई महीने तक करना पड़ सकता है ऐसा
वहीं इम्पीरियल कॉलेज लंदन के ताजा अध्ययन के अनुसार, हो सकता है कि आने वाले दिनों में पूरी दुनिया को कुछ महीनों तक सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना पड़े। हावर्ड यूनिवर्सिटी में इन्फेक्शियस डिजिज मॉडलिंग की एक्सपर्ट मार्क लिपिस्टेक के अनुसार, अभी तो यही सबसे अच्छा उपाय है। चीन ने वुहान में इसी तर्ज पर सब बंद करके हालात काबू पाए हैं। इटली की सड़कें इसी कारण सूनी पड़ी हैं। फ्रांस में हजारों पुलिसकर्मी सड़कों पर उतारे हैं, ताकि लोगों को बाहर निकालने से रोका जा सके।
ऐसे अपना सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग
सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान घर में रहें। बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजें। भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बचें। शादी और पार्टी का आयोजन करें, ना ही इनका हिस्सा बनें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बचें। उन देशों की यात्रा बिल्कुल करें, जहां कोरोना वायरस फैल चुका है। भारत के लगभग सभी राज्य प्रशासन द्वारा इस तरह के आदेश जारी किए जा चुके हैं। लोगों को एक स्थान पर जुटने से रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान क्या करें
सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान अपने ऑफिस या घर का जरूरी काम तो करें, लेकिन अपनी सेहत पर पूरा ध्यान रखें। कोरोना वायरस से बचने के जरूरी नियमों का पालन करें जैसे अपनी और घर की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें, समय-समय पर हाथ धोते रहें, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, बाहर का खाना खाएं, योग और प्राणायाम करते रहें, पर्याप्त मात्रा में आराम करें।
      
Home quorntine ka kya matlab

Eska matlab hai apne ghar me rahte hue apne aapko doosro se alag kar lena

Conclusion
Swasth  rahiye nidar rahiyee
Savdhani rakhe durghatna taale
Soche kya insan hi insan ke dushman hai
Hame social distancing ki jaroorat kyo
Hamne kitni  pragati ki hai
Chand par gaye par corona se haar gaye


2 comments:

  5 Meditation Techniques To Help Reduce Hypertension   Stress, anxiety, and hypertension are now widespread health problems that impact...