: कैसे मैनेज करें लॉकडाउन में अपनी दिनचर्या?
Mahima Chaudhary मार्च
26, 2020
जैसा
की आप सभी जानते
हैं की कोरोना वायरस
से बचने की लिए
हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने, 24 मार्च
की रात 8 बजे देश को
सम्बोधित करते हुए, एक
सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए
भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन
की घोषणा कर दी है।
अन्य देशो की भाँति
यह खतरनाक और जानलेवा वायरस
भारत में भी अपने
पैर पसारता जा रहा है।
अभी तक भारत में
कोरोना वायरस के कुल 650 मामले
सामने आ चुके है
और कुल १३ मौतें
हो चुकी है। जैसा
की हम सभी जानते
हैं यह खतरनाक वायरस
बहुत से विकसित देशों
में तबाही मचा चुका है।
यदि अभी तक के
कुल मामलों को देखा जाये
तो विश्व में कुल 478,331 मामले
सामने आ चुके हैं
और 21,524 मौतें कोरोना वायरस के कारण हो
चुकी हैं। अतः हमे
भी इससे अपने और
अपने देश को बचने
के लिए भरसक प्रयास
करने चाहिए।
आज हम आपको बताने
जा रहें हैं की
इन 21 दिनों के लॉकडाउन में
अपनी दिनचर्या कैसे मैनेज करें
और लॉकडाउन के दौरान क्या
करें और क्या न
करें?
पेनिक न
हों
इस समय सबसे महत्वपूर्ण
है की आप परिस्थिति
का डट कर सामना
करे और किसी भी
हालात में अपने आपको
या अपने किसी भी
जानने वाले को पेनिक
न होने दें। इस
समय सबसे महत्वपूर्ण है
कि आप अपने घर
में रहें और यदि
कोई काम न हो
तो अपने घरों से
न निकले। भारत सरकार ने
आपकी समस्त जरूरतों का ध्यान रखते
हुए आपके आसपास के
मेडिकल स्टोर, जरूरत के सामान की
दुकानें इत्यादि को खुले रखने
का भी निर्णय लिया
है अतः घबराने की
आवश्यकता नहीं है। जितना
आप अपने घरों में
रहेंगे आपके संक्रमित होने
की सम्भावना उतनी ही कम
रहेगी।
खाने का
सामान
यद्धपि
आपके आस पास के
जनरल स्टोर यानि की जरूरत
के सामान की दुकाने खुली
रहेंगी, फिर भी जितना
हो सके कम से
कम बाहर निकलने की
कोशिश करें। जब तक बहुत
आवश्यक न हो बाहर
न ही निकले तो
आपके लिए और आपके
परिवार के लिए अच्छा
होगा।
परन्तु
इसका मतलब यह भी
नहीं है कि आप
बहुत सारा सामान थोक
में लेकर अपने घरों
में जमा करलें। सामान
खरीदते समय यह याद
रखें की आपके जैसे
ही दूसरे लोगों को भी उस
सामान की उतनी ही
आवश्यकता हो सकती है।
खाना बचने न दें
और खाने की वस्तुओं
को फेंके नहीं। यहाँ यह बात
याद रखनी अत्यंत आवश्यक
है की बहुत से
लोग इस मुश्किल समय
में अपना भरण पोषण
करने में भी सक्षम
नहीं हैं अतः जितना
भोजन खाना हो उतना
ही बनाएं।
यदि
किसी भोजन सामग्री का
उपयोग फिर से किया
जा सकता है तो
ऐसा अवश्य करें।
दवाइयाँ
जैसा
कि हम पहले ही
बता चुके हैं कि
समस्त जरूरत की दुकानें खुली
रहेंगी जिसमे मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं।
यदि आप बीमार होते
हैं तो बिना डॉक्टर
की सलाह के कोई
भी दवाई न लें।
किसी भी दवाई का
सेवन करने से पहले
अपने डॉक्टर से टेली/वीडियो
के द्वारा परामर्श अवश्य ले लें और
बहुत ही आवश्यक हो
तब ही हॉस्पिटल जायें।
घर से काम
(वर्क
फ्रॉम
होम)
घर पर रहकर ही
अपने समस्त कार्यालय और ऑफिस का
काम करें। किसी से मिलने
जुलने से बचे और
सामाजिक दूरी का पालन
करें। हम समझते हैं
की घर से ऑफिस
या कार्यालय का काम करना
आपको थोड़ा आलसी बना
सकता है या हो
सकता है की आपको
किसी प्रकार का कोई कमर
दर्द इत्यादि होने लगे, इसके
लिए नीचे दी हुई
एक्सरसाइज और व्यायामों का
पालन करें और अपने
आपको इस लॉकडाउन की स्थिति में
भी सेहतमंद बनाये रखें।
सोशल डिस्टन्सिंग
अब तो आप सभी
इस शब्द से भली
भाँति परिचित हो ही चुके
होंगे। सोशल डिस्टन्सिंग यानि
की सामाजिक दूरी बनाये रखने
कितना आवश्यक है यह आपको
अवश्य ही समझ आ
चुका होगा। जितना आप सामाजिक दूरी
का पालन करेंगे उतना
ही अपने आपको इस
खतरनाक बीमारी से बचा कर
रखेंगे। जैसा की आपक
सभी को ज्ञात ही
है कोरोना वायरस मुख्य रूप से छूने
से ही फैलता है।
यदि कोई संक्रमित व्यक्ति
छींकता है और आप
उन वायरस युक्त बूंदों के सम्पर्के में
आते हैं और फिर
उन्ही हाथों को अपने मुँह,
नाक या आँखों पर
लगते हैं तो आप
भी इस वायरस का
शिकार हो सकते हैं।
अतः स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और सामाजिक
दूरी का पालन करें।
एक्सरसाइज
और व्यायाम
लॉकडाउन
का पालन करना है
तो सबसे महत्वपूर्ण है
घर में रहना। ऐसे
में हो सकता है
कि घर में बैठे
बैठे आपका वजन बढ़ने
लगे या आपको किसी
प्रकार के दर्द प्रारम्भ
हो जाएँ। इसलिए जरूरी है घर पर
रहकर ही कुछ एक्सरसाइज
और योग करना। यहाँ
हमने कुछ एक्सरसाइज और
योगा दिये हैं जिन्हे
आप अपने घर पर
रहकर ही कर सकते
हैं और आपको बाहर
निकलने की भी आवश्यकता
नहीं होगी:
क्या
करें क्या न करें?
• आप पैसे निकल
सकते हैं, बैंक कैशियर
और एटीएम खुले रहेंगे
• आप झुण्ड बनाकर
बाहर नहीं निकल सकते
• यदि किसी की
मृत्यु हो जाती है
तो २० व्यक्ति से
ज्यादा नहीं जा सकते
• आप अपने निजी
वाहन द्वारा बाहर जा सकते
हैं किन्तु सिर्फ और सिर्फ तब
जब बहुत आवश्यक हो
• आप हवाई यात्रा
नहीं कर सकते
• यदि दवाइयों की
आवश्यकता हो तो आप
मेडिकल स्टोर जा सकते हैं
• आप किसी भी
प्रकार का पब्लिक वाहन
जैसे बस या टेक्सी
या रेल इत्यादि का
प्रयोग नहीं कर सकते
• पेट्रोल पम्प, गैस पम्प इत्यादि
खुले रहेंगे
Nice information.
ReplyDelete