Friday, January 24, 2020

morning fitness


अपनी सुबह कोसिर्फ 40 मिनटदें, हो जाएंगेफिट







सुबह काम का बोझ और शाम को ऑफिस में ओवर टाइम। ऐसे में जिम ज्वॉइन करना  आसान नहीं है। ऐसे में आपको चाहिए कि सुबह के वक् थोडा सा समय निकाल लें तो आप दिनभर फिट और तरोताजा महसूस करेंगे। करना आपको इतना है कि अपने लिए सुबह सिर्फ 40 मिनट निकालना है। और इन 40 मिनट में आपको धीमी गति से लेकिन मिलेगी स्थाई फिटनेस। जानते हैं कैसे।
आधा घंटा पहले उठे
सुबह जल्दी उठते हैं तो बेहतर। अगर देरी से उठने की आदत है तो कम से कम इतना कर लें कि 30 या 40 मिनट पहले उठ जाए। इसके बाद यह 40 मिनट आप योगा को दें।

रोज करें योगा
यह पूरे 40 मिनट आप योगा को दें। योगा में आप अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति और दूसरे प्राणायाम शामिल करें। इन्हें 5- 5 मिनट का वक् दें।

सूर्य नमस्कार
प्राणायाम करने के बाद करीब पांच मिनट का वक् सूर्य नमस्कार को दें। प्राणायाम जहां आपके अंदर की कोशिकाओं को मजबूत करेगा वहीं सूर्य नमस्कार बाहर की मांसपेशियों को लचीला बनाएगा।

पांच मिनट करें रिलेक्
प्राणायाम और कसरत करने के बाद पांच मिनट ध्यान में लगाएं। इसके बाद अपना पसंदीदा संगीत सुने। सकारात्मक सोचे और मुस्कुराए। यह दोनों तरह के अभ्यास आपकी शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करेगा, मन को शांत रखेगा और स्वस्थ् बनाएगा। अगर आपके दिन की शुरुआत इसी तरह होगी तो आप दिनभर तंदूरुस् रहेंगे।



No comments:

Post a Comment

  5 Meditation Techniques To Help Reduce Hypertension   Stress, anxiety, and hypertension are now widespread health problems that impact...